कोरोना वायरस / होम क्वारेंटाइन महिला पर्चा फाड़ अस्पताल पहुंची, बोली- दोबारा जांच करें, पुलिस ने मामला किया दर्ज



शिवपुरी. दिल्ली से कोलारस लौटी महिला द्वारा होम क्वारेंटाइन का पालन ना करना भारी पड़ गया। घर के बाहर होम क्वारेंटाइन पर्चा फाड़कर महिला सामुदायिक अस्पताल पहुंच गई। यहां स्टाफ के साथ भी बहस करने लगी। बीएमआे के आवेदन पर कोलारस थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक सामुदायिक अस्पताल शिवपुरी में पदस्थ वार्डब्वॉय चंद्रशेखर योगी बुधवार की शाम बीएमओ डॉ अलका त्रिवेदी का लेटर लेकर कोलारस थाने पहुंचा।


पुलिस ने महिला रानी परिहार (23) निवासी सोनी होटल के पीछे जगतपुर कोलारस के खिलाफ धारा 269, 270, 188, 3 महामारी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीएमओ ने आवेदन में लिखा है कि रानी परिहार 30 मार्च को दिल्ली से लौटी थी। घर जाकर स्क्रीनिंग की और 14 दिन के लिए घर में रहने की सलाह दी थी। लेकिन रानी 1 अप्रैल को अस्पताल आई और स्टाफ से अभद्रता की। बताया जा रहा है कि होम क्वारेंटाइन का पर्चा चस्पा होने पर आसपास रहने वाले लोग भेदभाव करने लगे थे। इसलिए महिला होम क्वॉरेंटाइन का पर्चा फाड़कर अस्पताल पहुंच गई और खुद ही दोबारा से जांच करने को कहा। महिला खुद को स्वास्थ्य बता रही थी। लेकिन बीएमओ ने मुकदमा दर्ज करा दिया।


आधी कंट्रोल की दुकानों पर नहीं पहुंचा राशन
खनियाधाना में बैठक के दौरान लोगों ने बताया कि क्षेत्र की 19 ही उचित मूल्य दुकानों पर राशन पहुंचा है। जबकि करीब 54 उचित मूल्य दुकानें पर राशन नहीं पहुंचा। ट्रांसपोर्टर द्वारा राशन नहीं पहुंचाने की बात सामने आई। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्टर को बदलकर जल्द राशन पहुंचाने की बात कही। साथ ही जिन दुकानों पर सेल्समैन एक महीने का राशन बांट हैं, उनसे दो महीने का राशन बाद में वितरित करने के लिए लिखित में लेने की बात कलेक्टर ने कही।



लॉकडाउन में सुबह 7 से 12 तक खुलेंगी राशन दुकानें, बैंक से पैसा निकाल सकेंगे मजदूर



  • शिवपुरी कलेक्टर ने शिवपुरी शहर में 31 मार्च के बाद कर्फ्यू हटा दिया है। अब पूरे जिले में 1 से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन रहेगा। लॉक डाउन के दौरान शिवपुरी शहर में सुबह 7 से 10 बजे तक राशन दुकानें खुलने की छूट दी जा रही थी। लेकिन गुरुवार से राशन दुकानें सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। वहीं सरकार द्वारा गरीबों को जारी राहत पैकेज को लेकर कलेक्टर ने मजदूरों को बैंक खातों से राशि निकालने की छूट दी है। इस संबंध में बैंकों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा कलेक्टर और एसपी बुधवार को खनियाधाना पहुंचे। पिछोर और करैरा पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। तीनों ही जगह शांति समिति की बैठक लेकर लोगों से चर्चा की।

  • जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के चलते शिवपुरी शहर में अभी 7 से 10 बजे तक राशन दुकानें खोलने की अनुमति दी जा रही थी। लेकिन जिले में अन्य कोई कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आने पर राहत की सांस ली है। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि शिवपुरी शहर में अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक राशन दुकानें खोली जा सकेंगी। ताकि लोग जरूरत का सामान खरीद सकें। दूध, सब्जी, फल आदि पहले की तरह वार्डों में जाकर बेच सकेंगे। वहीं कलेक्टर अनुग्रहा पी, एसपी राजेश सिंह और अपर कलेक्टर आरएस बालौदिया खनियाधाना पहुंचे। यहां मीडिया व स्थानीय लोगों की मीटिंग लेकर समस्याएं सुनीं और निराकरण की पहल की। इसके बाद पिछोर और करैरा आकर भी बैठक ली।


16 सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार, आज दो संदिग्ध और समीर की मां, बहन-भाई का सैंपल होगा



  • जिले से 30 और 31 मार्च को ग्वालियर भेजे गए 16 सैंपल में से बुधवार को एक भी जांच रिपोर्ट नहीं आई। जांच रिपोर्ट में देरी की वजह से मरीजों के साथ अधिकारी भी इंतजार कर रहे हैं। वहीं सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा का कहना है कि गुरुवार को शिवपुरी से पांच सैंपल और भेजे जाएंगे। जिसमें खनियाधाना व पिछोर के दो युवक शामिल हैं जो छतरपुर में कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में थे। वहीं समीर की मां, बहन व भाई का भी सैंपल लिया जाएगा।

  • जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, मलेरिया अधिकारी सहित 16 सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए भेजे गए थे। इनमें से एक भी सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। भेजे गए सैंपल में निगेटिव निकले दीपक शर्मा की भी रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि दाे संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना है। सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया कि दिनेश जाटव निवासी ग्राम रेडी हिम्मतपुर (चंदेरी रोड) तहसील खनियाधाना और अरविंद जाटव निवासी ग्राम लभेड़ा तहसील पिछोर का गुरुवार को सैंपल लेंगे। क्योंकि 12 व 13 मार्च को दोनों ही छतरपुर जिले के एक होटल में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में थे। छतरपुर से सूचना मिलने के बाद दोनों को होम क्वारेंटाइन करा दिया था।



Popular posts
कोरोना वायरस / होम क्वारेंटाइन महिला पर्चा फाड़ अस्पताल पहुंची, बोली- दोबारा जांच करें, पुलिस ने मामला किया दर्ज
Image
शिवपुरी में दो संदिग्धों का सैंपल लिया, सेवाएं देने वाले 14 डॉक्टर और स्टाफ के भी सुरक्षा के लिहाज से सैंपल भेजे
महामारी का महा असर: पिछले साल से 33% ज्यादा बोवनी से बंपर उत्पादन का अनुमान, लेकिन कटाई नहीं होने और बिगड़ते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ाई
Image
बाइक सवार के साथ कट्टे की दम पर लूट
vकोरोना वायरस / मासूम बच्चे को गोद में लिए नंगे पैर 70 किमी का सफर तय कर रही मां, बोली- बाहर मजदूरी बंद, घर पहुंचेंगे तो जैसे-तैसे जी लेंगे
Image