बमीठा। थाना क्षेत्र के ग्राम दुपारिया से छतरपुर की ओर जा रहे एक बाइक सवार युवक से कट्टे की दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दुपारिया निवासी नरेंद्र पटेल पुत्र धनीराम पटेल अपनी बाइक क्रमांक एमपी 16 एमजी 1614 से बीती रात करीब 9 बजे छतरपुर की ओर आ रहा था तभी ग्राम बसारी के नजदीक अज्ञात युवक ने उसे रोका और कट्टा अड़ाकर उसका लगभग 17 हजार रुपये कीमत का मोबाइल छीन लिया। युवक ने बमीठा थाने आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात युवक की तलाश में जुटी हुई है।
बाइक सवार के साथ कट्टे की दम पर लूट